बिलासपुर में स्काउट एंड गाइड द्वारा चलाया गया मतदाता…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में स्काउट एंड गाइड द्वारा चलाया गया मतदाता…- भारत संपर्क




बिलासपुर में स्काउट एंड गाइड द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान – S Bharat News























दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड बिलासपुर मंडल के जिला आयुक्तश्री अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में व श्री दिलीप स्वाई जिला संगठन आयुक्त एवं श्रीमती ज्योति देव जिला संगठन गाइड के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान दिनांक 27 अप्रैल 2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से स्काउट गाइड एवं लीडरों के द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई जिसमे सभी स्काउट गाइड्स ने हाथों में पोस्टर व बेनर लिए हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए एक बाइक रैली निकाली गई जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रारंभ होकर रेलवे हॉस्पिटल होते हुए तार बहार चौक बांग्ला यार्ड होते हुए रेलवे स्टेशन बुधवारी बाजार एवं कॉलोनी होते हुए वापस डीआरएम ऑफिस में आकर रैली संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार साहू HWB कब मास्टर व जी लोकेश राव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री के गोपी कृष्णण व मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री जी आर सुब्रह्मण्य एवं कल्याण निरीक्षक श्री तुलसी राव जी का विशेष योगदान रहा ।

दूसरे दिन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट से स्काउट गाइड के द्वारा एक रैली निकाली गई जो बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन चौक व रेलवे प्लेटफार्म के अंदर में पहुंचकर नुक्कड़ के माध्यम से मतदाता जागरूकता मतदान करने हेतु नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं रेलवे स्टेशन चौक पर भी नुक्कड़ के माध्यम से नागरिकों को अपना बहुमत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जनार्दन मिश्रा विप्लव मजूमदार स्काउट मास्टर अनुराग माझी कब मास्टर एवं सुप्रियो दास हरि साहू संदेश कुमार वंदना प्रजापति समस्त स्काउट गाइड उपस्थित हुए


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …