Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में कैकेयी का किरदार निभाने पर लारा दत्ता ने… – भारत संपर्क

0
Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में कैकेयी का किरदार निभाने पर लारा दत्ता ने… – भारत संपर्क
Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' में कैकेयी का किरदार निभाने पर लारा दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'कौन नहीं चाहेगा...'

रामायण पर लारा दत्ता ने तोड़ी चुप्पी

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के चर्चे पूरे बॉलीवुड गलियारों में हो रहे हैं. जबसे हिंदू महाकाव्य पर फिल्म बनाने की खबर सामने आई है, तभी से दर्शकों की नजरें इस फिल्म की अपडेट्स पर टिकी रहती हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक भी लीक हो गया है. भगवान राम बने रणबीर का लुक दर्शकों को काफी पसंद आया है. वहीं, साई की सादगी भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. फैन्स फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के लुक का इंतजार कर रहे हैं.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रामायण में स्टार्स की फौज नजर आने वाली है, जो अलग-अलग किरादर निभाते हुए दिखाई देंगे. जिसमें एक किरदार कैकेयी का भी है, जिसे एक्ट्रेस लारा दत्ता निभाने जा रही हैं. रामायण के सेट से लारा दत्ता की तस्वीरें भी सामने आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने अब पहली बार इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लारा दत्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह भी नितेश तिवारी की रामायण में कैकेयी का किरदार निभाने की खबरें खूब सुन रही हैं.

लारा ने अपनी बात को पूरा करते हुए मजाक में कहा कि, मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना पसंद है इसलिए इसे जारी रखें. कौन रामायण का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा? रामायण के बाकी किरदारों को लेकर लारा ने बात की और बताया कि अगर उन्हें ऑफर दिया जाता तो वह और कौन-कौन सा किरदार निभाना पसंद करतीं. किरदारों का नाम बताते हुए पहले तो वह खूब हंसीं और बोलीं, “सूर्पनखा, मंदोदरी, मैं इन सभी का किरदार निभा रही हूं.”

ये भी पढ़ें

बता दें, लारा दत्ता ने अपने जवाबों को खूब घुमाने की कोशिश की, लेकिन साफतौर पर उन्होंने किसी भी बात पर ठप्पा नहीं लगाया. रणबीर और साई के अलावा रामायण में साउथ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे. वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि सनी देओल हनुमान का रोल निभाने वाले हैं. विभीषण के किरदार के लिए विजय सेतुपति के साथ चर्चा चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…