‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्लॉप होते ही अक्षय कुमार ने इस बड़ी फिल्म की शूटिंग… – भारत संपर्क
 
                 
अक्षय कुमार की अगली फिल्म पर बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. 11 अप्रैल को उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आई थी, जो बुरी तरह से पिट गई. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग के साथ ही उनकी एक और फिल्म पर बड़ा अपडेट आ गया है. अक्षय कुमार जल्द कोर्टरूम कॉमेडी की दुनिया में रोमांचक वापसी करने जा रहे हैं. ये ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.
‘जॉली एलएलबी’ का पहला इंस्टॉलमेंट साल 2013 में आया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार नहीं थे. बल्कि अरशद वारसी के साथ पिक्चर बनाई गई थी. वहीं साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट आ गया. इस बार फिल्म में अरशद वारसी नहीं थे, बल्कि अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी नजर आए थे. अब इसकी तीसरी किस्त आ रही है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग शुरू
‘वेलकम टू द जंगल’ का मुंबई वाला हिस्सा शूट करने के बाद अक्षय कुमार अब ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं. वो पिक्चर में जगदीश मिश्रा का किरदार निभाएंगे. इस कानूनी लड़ाई में उनके साथ अरशद वारसी भी शामिल हैं. हाल ही में राजस्थान से इस एक्शन से भरपूर ड्रामा की शूटिंग शुरू हुई है. उधर, अरशद वारसी फिल्म में जगदीश त्यागी का रोल प्ले कर रहे हैं. इसका दूसरा पार्ट साल 2017 में आया था, यानी 7 साल के लंबे ब्रेक के बाद तीसरी किस्त आ रही है. वहीं 10 साल के लंबे गैप के बाद अरशद वारसी इस फ्रेंचाइजी के साथ वापसी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला शेड्यूल 15-20 दिनों का बताया जा रहा है. फिल्म में हुमा कुरैशी अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वहीं, अहमदाबाद में गुलाबी के सेट से वापस लौटीं हुमा कुरैशी ने अपने रोल में पूरी तरह से बदलाव किया गया है, जिससे कहानी में निरंतरता बनी रहे.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        