बिजनौर: एकतरफा प्यार में छात्र ने टीचर को मारी गोली, हालत गंभीर… आरोपी गि… – भारत संपर्क

0
बिजनौर: एकतरफा प्यार में छात्र ने टीचर को मारी गोली, हालत गंभीर… आरोपी गि… – भारत संपर्क

एकतरफा प्यार में छात्र ने टीचर को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक छात्र के एक तरफा प्यार ने एक शिक्षिका को अस्पताल पहुंचा दिया. अपने जुनून में अंधे होकर एक छात्र ने अपनी शिक्षिका को भरे क्लास में गोली मार दी. शिक्षिका को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत सीरियस होने के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है. शिक्षिका की हालत अब भी खराब है. छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिजनौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कंप्यूटर सेंटर में क्लास में पढ़ा रही टीचर को छात्र ने गोली मार दी. गोली लगने से टीचर कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में टीचर को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
भरे क्लास में मारी टीचर को गोली
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. पूरे मामले में इंस्टिट्यूट के स्टाफ ने बताया कि जिस वक्त महिला टीचर को गोली लगी तब वह क्लास को पढ़ा रही थीं. छात्र ने टीचर के पेट से सटाकर उसको गोली मारी थी. गोली टीचर की पसली की तरफ लगी है. अचानक गोली की आवाज आने पर स्टाफ क्लासरूम की तरफ दौड़ा. वहां जाकर देखा तो महिला टीचर को गोली लगी हुई थी और बताया कि गोली मारने वाला आरोपी प्रशांत इंस्टिट्यूट का छात्र है.
लंबे समय से टीचर के पीछे था छात्र
जानकारी के मुकाबिक, छात्र को लंबे समय से शिक्षिका पसंद थी. उसने अपनी भावनाओं का इजहार भी किया था. लेकिन शिक्षिका और एक और दूसरी टीचर ने आरोपी को समझाया था की ये गलत है और वह इन सब चीजों पर ध्यान देने के बजाए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और उसकी बात ना मानने पर आरोपी ने टीचर को गोली मार दी.
टीचर की हालत गंभीर
पूरे मामले में बिजनौर पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर टीचर को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रैफर कर दिया है. वहीं टीचर कोमल को गोली मारने वाले छात्र प्रशांत को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटे के साथ हुए हादसे के बाद पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर,… – भारत संपर्क| DU के कॉलेज में गजब का रिसर्च, प्रिंसिपल ने क्लास की दीवारों पर गोबर से की लिपाई| 3 साल तक एक मौके के लिए गिड़गिड़ा रहे थे करुण नायर, अब जसप्रीत बुमराह को लग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगी शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता – भारत संपर्क न्यूज़ …| समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत बना कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास…- भारत संपर्क