CISCE 10th, 12th Result 2024 कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक | ICSE 10th 12th result…

0
CISCE 10th, 12th Result 2024 कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक | ICSE 10th 12th result…
CISCE 10th, 12th Result 2024 कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक

ICSE 10th , 12th result 2024

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 6 मई को आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट 6 मई सुबह करीब 11 बजे के आसपास जारी किया जाएगा. लाखों स्टूडेंट्स फिलहाल सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सीआईएससीई बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बोर्ड से जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो कल रविवार को अपने परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें, रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cince.org पर जाना होगा.

सीआईएससीई बोर्ड में 10वीं आईसीएसई और 12वीं को आईएससी भी कहा जाता है. दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आनन-फानन में cisce.org पर अपने नतीजे चेक करने लगे. इनमें से कई ने तो अपनी मार्कशीट तक डाउनलोड कर ली थी. हालांकि छात्रों को बाद में पता चला कि ये महज एक अफवाह थी.

यहां देख पाएंगे रिजल्ट

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, CISCE बोर्ड 6 मई को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी करेगा. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org or results.cisce.org. पर देख सकेंगे. आईसीएसई के नतीजे जारी होने के बाद जांचने के लिए छात्रों को अपना यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा. इस वर्ष लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. बता दें, बोर्ड ने 7 दिसंबर, 2023 को परीक्षा की तारीखें जारी की.

ये भी पढ़ें

2023 में लड़कियों ने मारी थी बाजी

पिछले साल, 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित परीक्षाओं का परिणाम 14 मई को घोषित किया गया था, जहां कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा स्कोर किया था. आईसीएसई परीक्षा में लड़कियों को 99.21 प्रतिशत और लड़कों को 98.71 प्रतिशत अंक मिले थें. इसी तरह, आईएससी परीक्षा में 98.01 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थीं. वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.96 प्रतिशत रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…