4 जून से पहले खरीदें शेयर, आने वाली है तेजी, बाजार पर ऐसा…- भारत संपर्क

0
4 जून से पहले खरीदें शेयर, आने वाली है तेजी, बाजार पर ऐसा…- भारत संपर्क
4 जून से पहले खरीदें शेयर, आने वाली है तेजी, बाजार पर ऐसा क्यों बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक मीडिया चैनल से कहा कि किसी को भी शेयर बाजार की हालिया गतिविधियों को 2024 के आम चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए, क्योंकि उन्होंने शेयर निवेशकों को लोकसभा चुनाव परिणाम की तारीख 4 जून से पहले खरीदारी करने की सलाह दी है, जो कि घरेलू बाजार की उम्मीद है. उन्होंने 4 जून को नतीजे आने के बाद बाजार में तेजी आने की बात कही है.

शाह ने क्यों कही ये बात?

शाह ने कहा कि मैं शेयर बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन आम तौर पर जब भी केंद्र में एक स्थिर सरकार बनती है, तो बाजार में तेजी देखी जाती है. मुझे 400 से अधिक सीटें (बीजेपी/एनडीए) जीतने, एक स्थिर मोदी सरकार आने और इस तरह बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. उनका बयान उस दिन आया जब मौजूदा चुनावों का चौथा चरण चल रहा था और शेयर बाजार का बेंचमार्क निफ्टी पिछले सात सेशन में से छठे सेशन में नीचे था. शाह चुनाव परिणाम को लेकर बाजार में व्याप्त अनिश्चितता से बेफिक्र दिखे.

अभी अस्थिर है बाजार

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार सोमवार को सुबह आधे घंटे के अंदर क्रैश हो गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी भी 22,000 अंकों के नीचे आ गया. टाटा मोटर्स के अलावा टाटा स्टील, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के आधे घंटे में 4.36 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ. कमजोरी के साथ खुला सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 798.46 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,866.01 अंक पर आ गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक एक समय 21,821.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क