Raigarh News: जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति तत्काल प्रभाव…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति तत्काल प्रभाव…- भारत संपर्क

रायगढ़, 29 मई 2024/ जिला खाद्य अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 411001081 पंजरी प्लांट रायगढ़ के संचालन एजेंसी जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति के अध्यक्ष कमला बाई साहू एवं देव साहू सचिव/विक्रेता के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस की तामिली उपरांत नियत समय 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया जाना था। किन्तु उनके द्वारा 28 मई 2024 तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता पूर्ण कृत्य के लिए उन्हें उत्तरदायी मानते हुए संचालन एजेंसी जय मां महिला खाद्य सुरक्षा पोषण समिति पंजरी प्लांट, रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों को राशन सामग्री की वितरण व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 411001033 संचालन एजेंसी श्रमिक प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार, जूटमिल रायगढ़ में तत्काल प्रभाव से संलग्न किया जाता है।

Previous articleRaigarh News: मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद शर्मा
Next articleRaigarh News समर कैंप: स्कूली बच्चों ने थियेटर में देखी श्रीकांत बोला की बायोपिक…दृष्टिहीन श्रीकांत चलाते हैं 150 करोड़ की कंपनी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क