इस झुलसाती गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चे मनुष्यो के साथ…- भारत संपर्क

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए “दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय बिलासपुर” के बच्चे एक ओर जहां प्याऊ घर के माध्यम से राहगीरों को शीतल जल पिला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ असहाय पशुओं की पीड़ा को समझते हुए उनकी प्यास भी बुझा रहे हैं।

यह दृश्य जितना मार्मिक है, उतना ही शिक्षाप्रद भी है कि भीषण गर्मी की इस असामान्य परिस्थिति में हमें इंसानों के साथ-साथ सभी जीवों की मदद भी करनी चाहिए।
बच्चों द्वारा किया जा रहा यह कार्य स्काउट गाइड संगठन द्वारा उन्हें दिए गए “पशु-पक्षियों के प्रति मित्रता और प्रेम” के प्रशिक्षण का परिचायक है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) श्री दिलीप स्वाई एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती जी ज्योति देव ने इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देकर बधाई दी है।
