Raigarh: अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में 9 जून को पेट एंव लिवर रोग…- भारत संपर्क

0
Raigarh: अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में 9 जून को पेट एंव लिवर रोग…- भारत संपर्क

रायगढ़। छातामुड़ा बायपास रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ 09 जून रविवार को रायगढ़ आएंगे l डॉ संदीप पाण्डे यहाँ सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपलब्ध रहेंगेl इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे।
अपेक्स हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संदीप पाण्डे सीने मे जलन,खाना या पानी का अटकना,क्रोनिक पैनक्रिएटाइटिस, मल में तेल का रिसाव,असहनीय पेट दर्द, पीलिया,खून की उल्टी,पेट में पानी भरना,पेट में दर्द या जलन,उल्टी,भूख का न लगना,पेट में भारीपन, मतली आना, कब्ज, डायरिया, मलद्वार से खून। सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे lइसके लिए अस्पताल के मो न. 9893009551 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क