शहीदों के सरताज धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी के पावन शहीदी…- भारत संपर्क

0
शहीदों के सरताज धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी के पावन शहीदी…- भारत संपर्क

सिख समाज के सिरमौर शहीदों के सरताज धन धन श्री अर्जुन देव जी की पावन शहीदी पूरब पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सोमवार को विशेष दीवान सजाया जा रहा है। जिसमें सुबह विशेष दीवान में 10:00 बजे से 10:30 बजे तक साध संगत जी द्वारा कीर्तन किया जाएगा । उपरांत 10:30 बजे से 11:30 बजे तक भाई साहब भाई प्रताप सिंह जी हुजुरी रागी जत्था दयालबंद बिलासपुर के द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा। उपरांत 11:30 से 12:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी बडला जी कथा एवम शब्द विचार से संगत को निहाल करेंगे।

उपरांत 12:00 बजे से 1:30 बजे तक अमृतसर साहिब से इस शहीदी पूरब के लिए विशेष रूप से पधारे भाई कुलजीत सिंह जी नरेबी कीर्तन एवं शब्द विचार से समुह संगत को निहाल करेंगे उपरंत समुह साध संगत में गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे छबील सेवा (ठंडे सर्बत) की जाएगी। साथ पंजाबी सेवा समिति द्वारा गांधी चौक मे पंजाबी युवा समिति द्वारा करतार फ्यूल्स पेट्रोल पंप लिंगिंयाडीह बिलासपुर मे एवम समाज की अन्य अनेक संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थान पर छबील (ठंडे शर्बत) की सेवा की जाएगी।

सिखों के सिरमौर शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन प्रकाश पूरब को बहुत ही श्रद्धा एवं प्यार के साथ मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क