बिलासपुर के चर्चित राशन कार्ड घोटाला मामले में राशन दुकान…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर के चर्चित राशन कार्ड घोटाला मामले में राशन दुकान…- भारत संपर्क




बिलासपुर के चर्चित राशन कार्ड घोटाला मामले में राशन दुकान चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज , फरार हुआ आरोपी – S Bharat News























बिलासपुर में राशन कार्ड घोटाला मामले में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। बिलासपुर के विनोबा नगर में उपभोक्ताओं की बिना जानकारी के ही उनके एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल में तब्दील हो गए। खास बात यह है कि इसकी जानकारी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक को थी लेकिन इसके बावजूद वह इन 4 उपभोक्ताओं से एपीएल कार्ड की ही तरह चावल के लिए प्रति किलो ₹10 का भुगतान लेता रहा , जबकि बीपीएल कार्ड में चावल पूरी तरह निशुल्क है। विभिन्न समाचार पत्रों में भी यह खबर बार-बार प्रकाशित हो रही थी, जिस के बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने भी मामले की जांच की । राशन कार्ड धारी चंद्रनाथ चटर्जी, जयप्रकाश द्विवेदी, रश्मि जैन और सतीश चंद्र सूरी के एपीएल कार्ड उनके बिना जानकारी के ही बीपीएल कार्ड में तब्दील हो गए थे। इस मामले में जहां विभागीय गफलत की जांच चल रही है तो वही शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक रवि परियानी द्वारा भारत चौक मैग्नेटो मॉल के पास स्थित शासकीय उचित मूल की दुकान में केवाईसी करने के नाम पर इन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार कार्ड आदि लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई थी। चूंकि हितग्राहियों को इसकी खबर ही नहीं थी तो वे पहले की तरह ही पैसे देकर राशन प्राप्त करते रहे। पुलिस ने इसका डिजिटल प्रमाण भी हासिल किया है। जय माता दी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के संचालक रवि परियानी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 /7 के तहत कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है लेकिन एफआईआर दर्ज होते ही दुकान संचालक रवि परियानी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…