Raigarh News: नाला सफाई का जायजा लेने पहुंचे महापौर व…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाला सफाई का जायजा लेने पहुंचे महापौर व…- भारत संपर्क

रायगढ़। सोमवार की सुबह महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं निगम के टीम ने शहर के नाला सफाई और सड़क निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नाले की दोनों छोर तक अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए।

सोमवार की सुबह महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं एमआईसी सदस्यों और पार्षद गणों के द्वारा शहर के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लक्ष्मीपुर, इंदिरा नगर, बालसमुंद, ट्रांसपोर्ट नगर, अंबेडकर आवास सभी जगह निरीक्षण किया गया। इसमें पूर्व में जो भी नाले की सफाई हो गई है उसका और वर्तमान में जैसे बालसमंद स्थित नाले की सफाई चल रही है उसको देखा गया। सभी जगह नालों में स्थित मलवे, नालों के किनारे में हुए उगे छोटे-मोटे घास एवं झाड़ की सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सोनू मुंडा स्थित इंदिरा आवास एवं शहर के अन्य जगहों के सड़क निर्माण की स्थिति कभी जायजा लिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश निगम तकनीकी विभाग को दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया, पार्षद राघवेंद्र सिंह, शेख सलीम नियारिया, संजय चैहान, विकास ठेठवार, कांग्रेस नेता अमृत काटजू सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क