महिला से मारपीट करने वालों पर एफआईआर- भारत संपर्क
महिला से मारपीट करने वालों पर एफआईआर
कोरबा। शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने का ससुरालियों के द्वारा ताना देकर महिला को प्रताडि़त करने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति, जेठ, जेठानी, डेेढ़ सास समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी नगर पंचायत की है। पुलिस के मुताबिक, पीडि़ता की शादी छुरी निवासी शिव प्रसाद चौहान के साथ 10 वर्ष पूर्व से हुई है। शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने की बात को लेकर पति शिव प्रसाद चौहान, जेठ कांता प्रसाद चौहान, जेठानी कुसुम बाई, डेढ सास राजकुमारी सभी मिलकर गाली-गलौच करते हुए रोज ताना मारकर आए दिन प्रताडि़त करते थे। इसी बात को लेकर घटना दिनांक 8 जून 2024 के शाम 3 बजे उक्त सभी ने मिलकर एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। शिव प्रसाद ने लोहे के राड से और कांता प्रसाद ने डंडा, कुसुम बाई, राजकुमारी ने पत्थर फेंककर मारा। जिससे पीडि़ता को पूरे शरीर में चोटें आई है। पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपनी मां और पिता को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कटघोरा पुलिस ने पति, जेठ, जेठानी और डेेढ़ सास के पर भादवि की धारा 294, 323, 34 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।