Raigarh News: बिजली का तार टूटकर बाइक सवार पर गिरी…बाइक सवार दो…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बिजली का तार टूटकर बाइक सवार पर गिरी…बाइक सवार दो…- भारत संपर्क

रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरने की घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं बिजली विभाग की अधिकरियों की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरकसपाली गांव में सड़क किनारे स्थित बिजली खंबे का तार टूटकर गिरने की घटना में बाईक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाईक सवार दोनों युवकों में से एक युवक रिगलपाली गांव के सरपंच का बेटा बताया जा रहा है। बाईक सवार दोनों युवक आज दोपहर घरघोड़ा से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए जे 5726 में सवार होकर बरकसपाली गांव आ रहे थे इसी दौरान यह घटना घटित हो गई।

विद्युत प्रवाहित करंट तार की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत होनें की जानकारी से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

Previous articleCG News: यात्री बस हुआ हादसे का शिकार…टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बस..ड्राइवर कंडक्टर की हुई मौत
Next articleJashpur News: बिजली विभाग के दो इंजीनियर सस्पेंड…लापरवाही और अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना का है आरोप
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…