मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में…- भारत संपर्क

0
मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में…- भारत संपर्क




मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में आया, खरीदार भी गिरफ्तार – S Bharat News























बिलासपुर में बाकायदा सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है जिनके द्वारा दीनदयाल कॉलोनी, मंगला में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर चिराग जैन के घर 1 जून को उनके पोर्च में रखें एचपी गैस के सिलेंडर को चुरा लिया। उसी दिन कॉलोनी के ही अन्य और दो लोगो रमन बरेठ और खेमचंद देवांगन के घरों से भी 3 सिलेंडर की चोरी हुई। इन लोगों द्वारा सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी इलाके में 10 दिन बाद फिर वही चोर सिलेंडर चोरी करने पहुंचे । इस बार चोर कॉलोनी के लोगों की नजर में आ गए और लोगों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनके पास से चार सिलेंडर जप्त किए गए हैं ।

ये लोग सिलेंडर चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच देते थे । पुलिस ने कुदुदंड क्षेत्र में रहने वाले खरीदार को भी पकड़ लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कुदुदंड में रहने वाले नितेश उर्फ पिंटू मिश्रा ने अपने नाबालिक साथी के साथ सिलेंडर की चोरी की थी, जिसे उसने कुदुदंड में ही रहने वाले अनीश कश्यप को बेच दिया था पुलिस ने चोर और खरीददार दोनों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चार नग घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। पता चला कि यह चोर उन घरों को निशाना बनाते थे जहां खुले में किचन है या फिर जो गैस सिलेंडर पोर्च में रखते हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!