सेक्सटॉर्शन कर  रिटायर्ड तहसीलदार से 11 लाख रुपए की ठगी करने…- भारत संपर्क

0
सेक्सटॉर्शन कर  रिटायर्ड तहसीलदार से 11 लाख रुपए की ठगी करने…- भारत संपर्क

सेक्स टॉर्शन कर रिटायर्ड तहसीलदार को डरा धमकाकर करीब 11 लाख रुपए की ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों द्वारा रिटायर्ड तहसीलदार को अश्लील वीडियो वायरल कर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डराते हुए अलग-अलग तारीख में 10 लाख 94 हजार 500 रुपये की ठगी की गयी। इसकी शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल बैंक खातों की जांच करते हुए पाया कि आरोपी राजस्थान के ग्राम हजारीबास और दौलावास के हो सकते हैं जिसके बाद पुलिस की एक टीम राजस्थान में एक सप्ताह रहकर आरोपियों तक पहुंची। इस मामले में पुलिस ने तारीफ मोहम्मद, मोहम्मद शमी और अमजद खान को गिरफ्तार किया है। यह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और यह लोग ऑनलाइन ठगी का काम करते हैं। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाता चार एंड्रॉयड फोन आदि मिले हैं।

पुलिस ने किया सावधान

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आम आदमी को आगाह करते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखें।
कोई भी अनजान नंबर से अगर कोई आदमी खुद को पुलिस अधिकारी, सीबीआई या फिर ईडी का अधिकारी बता कर ठगी करने का प्रयास करें तो इनके झांसे में ना आये।
किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वाले सामानों को खरीदते समय नगद लेन-देन ना करें ।अनजान और मोबाइल में जो नंबर सेव नहीं है उन नंबरों पर निजी जानकारी, बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि शेयर ना करें। अनजान वेबसाइट और अनाधिकृत ऐप डाउनलोड या सर्च करने से बच्चे।
कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने और रकम दुगना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से भी सावधान रहने की बात कही गई है। एसपी ने कहा कि खुद की पहचान छुपा कर सोशल मीडिया पर अश्लील लाइव चैट करने से बचना चाहिए। परीक्षा में अधिक अंकों से पास कर देने का झांसा देने वाले व्यक्तियों खासकर प्लस 92 नंबरों से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना पर त्वरित रिपोर्ट करने की भी बात कही गई है। इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने कहा है। साथ ही पुलिस ने कहा कि चेतना अभियान के अगले चरण में साइबर क्राइम के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क