शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिये…- भारत संपर्क

0

शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिये बैठक, सभी प्राचार्यों को दिए निर्देश, कहा 95% परिणाम का रखे ख्याल: सीईओ संबित मिश्रा

 

कोरबा। शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे सभी हाई व हायर सेकंडरी विद्यालयो के प्राचार्यों का सीईओ ज़िला पंचायत संबित मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे ज़िले में संचालित 180 हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालयो के प्राचार्यों की समीक्षा की गयी। वही जिला पंचायत कोरबा सीईओ संबित मिश्रा ने कहा की पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम बहुत ही निराशाजनक रहा। अतः इस बार सभी प्राचार्य 95% परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित करना सुनिश्चित करे। ⁠विद्यालयो में पदस्थ व्याख्याताओं में यदि अतिशेष है, तो उनकी सहमति से रिक्त वाले स्कूलों में अध्यापन कार्य हेतु पदस्थापना किया जाएगा। अतः 20 तारीख़ तक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। वही सभी विद्यालयो में गुणवत्ता सुधार हेतु सेंट्रलाइज़ एग्जाम होना है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। ⁠लगातार लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध आवश्यक व कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने आगे कहा की सभी स्तर के ड्रापआउट बच्चों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके लिए सर्वे करा कर ड्राप आउट बच्चों की संख्या शून्य किया जाना है। ⁠ज़िला स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। JEE/NEET कोचिंग हेतु रायपुर भेजने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है, अतः पालको के साथ जाने की तैयारी प्राचार्यों को सुनिश्चित करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क