महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय…- भारत संपर्क

0

महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस, शिविर में नि:शुल्क की जायेगी बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व की जांच

कोरबा। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम महिला सशक्तिकरण के लिये योग के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत निशुल्क अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, नि:शुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच, तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग, चिकित्सा परामर्श शिविर 21 जून को पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय,श्री शिव औषधालय एम.आई.जी. 20, राजेन्द्र प्रसाद नगर, फेस 2 निहारिका में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर के विषय मे पतंजलि युवा भारत के राज्य संवाद प्रभारी संजय कूर्मवंशी ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ प्रान्त के सुप्रसिद्ध पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। जो कैंसर, मधुमेह, थायरायड, ब्लडप्रेशर, श्वास, टी.बी.,लकवा, साइटिका, आस्टीयोपोरोसिस, गठियावात, पथरी, पीलिया, मस्तिष्कगत रोग माइग्रेन, डिप्रेशन, अनिद्रा, अम्लपित्त, बवासीर, भगंदर, गैस, दुर्बलता, बन्ध्यत्व (स्त्री-पुरुष), श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, हृदय रोग, चर्मरोग, सोरायसिस, एक्जिमा, शीतपित्त आदि स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोग के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परामर्श के साथ साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी देंगे। साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋ तुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श देंगे। साथ ही शिविर में आये प्रथम 100 रोगियों की अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) की निशुल्क जांच कोलकाता के टैक्नीशियन द्वारा की जायेगी जिससे संबंधित रोगोपचार हेतु निशुल्क जानकारी परामर्श वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा दी जायेंगी। साथ ही मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच नि:शुल्क करने के साथ उसकी परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही साथ मष्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाने वाला एवं हीट स्ट्रोक (लू) से बचाव हेतु मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करने वाला शीत सुधा शरबत निशुल्क पिलाया जायेगा।पतंजलि युवा भारत के राज्य संवाद प्रभारी संजय कूर्मवंशी, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया ने अंचलवासियों से 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम महिला सशक्तिकरण के लिये योग के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।शिविर का लाभ उठाने हेतु, पंजीयन कराने एवं अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क| संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क