*जिले के सभी विकासखण्डों में सामूहिक योभाभ्यास का हुआ आयोजन,स्थानीय…- भारत संपर्क

0
*जिले के सभी विकासखण्डों में सामूहिक योभाभ्यास का हुआ आयोजन,स्थानीय…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर 21 जून 2024/दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखण्डों में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस योगा कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी ने योग से स्वस्थ्य और रोग मुक्त रहने के लिए अपने दिचार्य में योग को शामिल करने का संदेश के साथ योग दिवस की शुरुआत की। योग सभी उम्र के लोगों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।
आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर एवं विकासखण्ड मुख्यालय दुलदुला, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, मनोरा, पतथलगांव, कुनकुरी, शासकीय महाविद्यालय दुलदुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव, सहित बगीचा विकासखण्ड के 77 ग्राम पंचायतों में युवा, बच्चे, महिला सहित सभी लोगों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया और नियमित योग करने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …