सडक़ हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर, मोहनपुर के पास हुआ…- भारत संपर्क
सडक़ हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर, मोहनपुर के पास हुआ हादसा
कोरबा। जिले में हादसों का दौर जारी है। गुरूवार की रात हुए सडक़ हादसे पुत्र की मौत हो गई। पिता के सिर पर गंभीर चोट आई है।मामले की सूचना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। सडक़ हादसे में पुत्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिता की हालत गम्भीर थी। आनन फानन में पिता को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कटघोरा थाना अंतर्गत मोहनपुर के पास दुर्घटना हुई। पिता सगुन महंत और पुत्र रवि महन्त बाइक से आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र सडक़ डिवाइडर से जा टकराये। डिवाइडर से टकरा कर दोनों सडक़ पर गिर गए। डायल 108 की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया। पुत्र रवि मंहत की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है । सिर में गंभीर चोट लगने से पिता सगुन महंत कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निजी अस्पताल रेफर किया गया ह। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।