लापता युवक की खोलार नदी के किनारे मिली लाश- भारत संपर्क
लापता युवक की खोलार नदी के किनारे मिली लाश
कोरबा। भैरोताल क्षेत्र में नदी किनारे युवक की लाश देखे जाने से हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराकछार भैरोताल में खोलार नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे युवक का शव देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने बताया की मृतक चंद्रिका दफाई निवासी कैलाश कुमार नेताम उर्फ पप्पू है, जो की बीते 2 दिन से लापता था। आशंका जताई जा रही है की मृतक ने पेड़ पर ही फांसी लगाई थी, मृतक के गले में फंदा है और पेड़ की टहनी भी टूटी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच उपरांत ही पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।