कश्यप कॉलोनी के खुले चैंबर में गिरा स्कूटी सवार, हाथ टूटा- भारत संपर्क

0
कश्यप कॉलोनी के खुले चैंबर में गिरा स्कूटी सवार, हाथ टूटा- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

स्मार्ट सिटी के खुले चैंबर में स्कूटी सवार गिर गया ।बिलासपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक पुराना बस स्टैंड से कश्यप कॉलोनी जाने वाले मार्ग गली नंबर 3 पर लापरवाही पूर्वक ड्रेनेज के चेंबर को खुला छोड़ दिया गया है। चाय दुकान चलाने वाले नरेंद्र कुमार चेलानी अपनी स्कूटी पर यहीं से गुजर रहे थे। बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ फैलने के चलते उनकी स्कूटी फिसल गई और वे सीधे खुले चैंबर में जा गिरे, इससे उनका एक हाथ टूट गया तो वही उनका चश्मा और मोबाइल नाले में बह गया।

किसी तरह लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि उनका हाथ टूट चुका है ,जिस पर प्लास्टर लगाया गया है। नरेंद्र चेलानी ने कहा कि व्यस्त सड़क पर इस तरह का खुला चैंबर जानलेवा साबित हो सकता है। उनकी किस्मत अच्छी थी कि इस बार उनकी जान बच गई लेकिन हर बार ऐसा ही होगा जरूरी नहीं ।उन्होंने इसके लिए नगर निगम और लापरवाह सफाई कर्मचारियों को दोषी ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क