बीमार भगवान जगन्नाथ और उनके भाई- बहन का किया जा रहा…- भारत संपर्क

0
बीमार भगवान जगन्नाथ और उनके भाई- बहन का किया जा रहा…- भारत संपर्क

भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए बुरी खबर है। देव स्नान पूर्णिमा पर 108 कलश जल से स्नान करने पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा तो बीमार पड़े ही साथ ही सुदर्शन चक्र भी ज्वर से पीड़ित हो गए। इस कारण से अगले 15 दिनों तक इनमें से कोई भी भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के साथ बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में स्थित मंदिर के कपाट भी अगले 15 दिनों के लिए भक्तों के लिए बंद हो गए। अब अगले 15 दिनों तक पुजारी गोविंद पाड़ी आयुर्वेदिक औषधियां से भगवान का उपचार करेंगे और उन्हें हल्का एवं पौष्टिक भोजन देंगे ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो सके। भगवान की लीलाएं अपरंपार है । अपनी इन्हीं लीलाओं से भगवान भक्तों को निहाल करते हैं।

सामान्य दिनों में वर्ष भर भगवान जगन्नाथ दर्पण स्नान करते हैं लेकिन देव स्नान पूर्णिमा पर वे किसी भक्त की ही तरह सामान्य स्नान भी करते हैं। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को देव स्नान पूर्णिमा के रूप में मनाया गया। श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रातः भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा ,भगवान बलभद्र की प्रतिमा को रत्न सिंहासन से बाहर निकाल कर स्नान वेदी पर विराजित किया गया। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद पंचामृत से देव प्रतिमाओं को स्नान कराया गया, जिसके बाद नदी के जल और सुगंधित जल से सभी देव प्रतिमाओं को स्नान कराया गया। भगवान जगन्नाथ को 35 कलश, बलभद्र को 33, सुभद्रा को 22 और सुदर्शन चक्र को 18 कलश से स्नान कराया गया। इस स्नान के पश्चात सभी देवताओं को सादाभिषा पहनाया गया। दोपहर बाद उन्हें हाथी भीसा पहनाया गया। इस दिन भगवान को विशेष भोग अर्पित किया गया। संध्या सहाना मेला में भक्तों को दर्शन देने के बाद भगवान बीमार पड़ गए। असल में एक ही दिन इतने कलश से स्नान करने से उन्हें ज्वर आ गया, इसलिए वे अनसर भवन चले गए ।अब अगले 15 दिनों तक वे अनसर भवन में ही रहेंगे और भक्तों को दर्शन नहीं देंगे।

अगले 15 दिनों तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का काढ़ा और अन्य आयुर्वेदिक औषधियां से उपचार किया जाएगा। इस दौरान में अन्न ग्रहण नहीं करेंगे, इसलिए उन्हें फल कंदमूल आदि ही अर्पित किया जाएगा। 15 दिनों के उपचार के बाद इस वर्ष 6 जुलाई को वे स्वास्थ्य होंगे तो उनका नवजोबन दर्शन किया जाएगा और इसी दिन नेत्र उत्सव मनाया जाएगा।

नेत्र उत्सव के साथ ही भगवान जगन्नाथ स्वस्थ होने लगेंगे। उन पर उपचार का असर दिखने लगेगा लेकिन 15 दिन बुखार होने से भी कमजोर हो जाएंगे इसलिए अब मौसी मां के घर जाकर उनका आतिथ्य स्वीकार करेंगे। इस वर्ष 7 जुलाई को गुंडीचा यात्रा निकाली जाएगी। इस रथ यात्रा की तैयारी बिलासपुर में भी जोर-शोर से की जा रही है। मंदिर का रंग रोगन किया गया है। साथ यहां यहां रथ को भी सजाया संवारा जा रहा है। 7 जुलाई को विविध अनुष्ठान के बाद दोपहर को मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा निकलेगी। इस वर्ष छेहरा पहरा की रस्म उपमुख्यमंत्री अरुण साव निभाएंगे । इस अवसर पर 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जगन्नाथ मंदिर से निकलकर यह रथ यात्रा रेलवे स्टेशन , तार बाहर, गांधी चौक, दयालबंद होते हुए उड़िया स्कूल में निर्मित मौसी मां के घर पहुंचेगी, जहां आगामी बहुड़ा यात्रा तक तीनों भगवान यही रहेंगे । बहुड़ा यात्रा से पहले प्रतिदिन विविध उड़िया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथ यात्रा मैं सम्मिलित होकर भगवान के रथ का रास्ता खींचने लोग उमड़ेंगे। वैसे स्नान पूर्णिमा के दर्शन करने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार को जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।

पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जो जो विधि विधान संपन्न किया जाता है बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में 1996 में निर्मित इस जगन्नाथ मंदिर में भी उस परंपरा को पूरे भक्ति भाव से निभाया जाता है । स्नान पूर्णिमा के बाद अब 15 दिनों तक भगवान बीमार पड़ गए हैं, जहां पुजारी दशमुली दवा से उनका उपचार करेंगे तो वही भगवान जगन्नाथ के भक्त भी उनके स्वस्थ होने की कामना करेंगे, जिन्हें गुंडीचा रथ यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा है।
बताते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने पुरी में जगन्नाथ धाम की रचना की थी ।यहां से निकलने वाली रथ यात्रा में दुनिया भर से श्रद्धालु शामिल होने पहुंचते हैं। बिलासपुर में भी कई जगह रथ यात्रा निकाली जाती है। सदर बाजार क्षेत्र में बैलगाड़ी से रथ यात्रा निकालते हैं तो वही शीतला मंदिर में भी छोटे रथ पर यह यात्रा निकाली जाती है , जिसे यहां रजुतिया के नाम से जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क