कोंहेर गार्डन के पास देह व्यापार के लिए ग्राहक से सौदा करती…- भारत संपर्क

0
कोंहेर गार्डन के पास देह व्यापार के लिए ग्राहक से सौदा करती…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

तेजी से विकसित होते बिलासपुर के साथ महानगरीय बुराई भी जुड़ती जा रही है। यहां भी देह व्यापार का काला कारोबार फल फूल रहा है। इसके कई स्तर है। बाहर से महंगे कॉल गर्ल बुलाकर उन्हें बड़े-बड़े होटल और फार्म हाउस में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है, तो वही मध्यम श्रेणी की कॉल गर्ल ठेके में आकर अपना काम निपटाकर चुपचाप चली जाती है, तो वही एक तीसरी श्रेणी भी है जिसके तहत स्थानीय मजदूर तबके की महिलाएं और युवतियां शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोंहेर गार्डन के आसपास खड़े होकर देह व्यापार करती है। उनके ग्राहक भी निम्न आय वर्ग के होते हैं। सूत्रों के अनुसार बाहर से पढ़ाई करने के नाम पर बिलासपुर में रह रही कई छात्राएं भी इस रैकेट का हिस्सा है

इधर पिछले काफी समय से पुलिस को यह शिकायत मिल रही थी कि कोंहेर गार्डन के आसपास कुछ महिलाएं देह व्यापार करती है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। इस शिकायत पर पिछले दिनों पुलिस ने कुछ महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही की थी और लगातार पेट्रोलिंग की भी बात कही गई थी। इसी पेट्रोलिंग के दौरान एक बार फिर रविवार को देह व्यापार करती दो युवतियां पुलिस के हत्थे चढ़ गई। असल में इन युवतियों के साथ एक कथित ग्राहक सौदा कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सिविल लाइन थाने लाने पर दोनों युवतियों ने देह व्यापार की बात स्वीकार की। पुलिस ने युवतियों और युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दी है। जानकार बताते हैं कि कोंहेर गार्डन के आसपास कई वर्षों से एक निम्न स्तर का देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है, जिससे इस रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं खुद को असहज महसूस करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क