Raigarh News: रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 जून 2024 । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । जिले की यातायात व थानों की टीमें यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया जा रहा है और साथ ही साथ चालानी कार्रवाई हुए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है।

हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड कार्रवाई करते हुए कार्यवाही दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही किया गया जिसमें 1,21,400 शमन शुल्क प्राप्त हुआ है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा । मोटर व्हीकल एक्ट की थानावार कार्यवाही इस प्रकार रही- थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12, जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है । वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर चालानी किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …