Raigarh News: रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 जून 2024 । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । जिले की यातायात व थानों की टीमें यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया जा रहा है और साथ ही साथ चालानी कार्रवाई हुए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है।

हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड कार्रवाई करते हुए कार्यवाही दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही किया गया जिसमें 1,21,400 शमन शुल्क प्राप्त हुआ है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा । मोटर व्हीकल एक्ट की थानावार कार्यवाही इस प्रकार रही- थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12, जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है । वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर चालानी किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क