Raigarh: 28 से दो दिवसीय दृष्टि बाधित दिव्यांगों का…- भारत संपर्क

0
Raigarh: 28 से दो दिवसीय दृष्टि बाधित दिव्यांगों का…- भारत संपर्क

रायगढ़ । दृष्टि बाधित विकास संघ छ. ग के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला और शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था श्री राणी सती दादी समिति रायगढ़ के विशेष सहयोग से दिव्यांगों के मसीहा हेलन केलर की 145 वीं जयंती के सुअवसर पर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में 28 से 30 तक दो दिवसीय दृष्टि बाधित दिव्यांगों का महासम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

देश भर के दो सौ दिव्यांग होंगे शामिल –

श्री दादी राणी सती सेवा समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि इस दो दिवसीय दिव्यांग महासम्मलेन में देश के राजस्थान, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ से लगभग दो सौ दिव्यांग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 जून को उनका शहर आगमन होगा और 29 जून को गणमान्य नागरिकों की विशिष्ट उपस्थित में दिव्यांग युवक – युवती परिचय सम्मेलन, दोपहर तीन बजे आधुनिक टेक्नोलॉजी पर परिचर्चा, रात्रिकालीन गीत संगीत व कवि सम्मेलन। इसी तरह 30 जून को देश भर से आए दिव्यांगों को माँ चंद्रहासिनी देवी दर्शन कराया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में दादी सेवा समिति की पहल से सभी दिव्यांगों की व्यवस्था के लिए हर संभव सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है ताकि इस आयोजन को भव्यता मिले।

सेवा में जुटे सदस्यगण –

दादी सेवा समिति अध्यक्ष ममता – कमल अग्रवाल व सचिव ममता भालोटिया ने बताया कि इस वृहद आयोजन को भव्यता देने में छत्तीसगढ़ दृष्टि बाधित विकास संघ के सभी सदस्यगण, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सदस्यगण व श्री दादी सेवा समिति के सभी सदस्यगण भव्यता देने में जुटे हैं।

Previous articleRaigarh News: उषा ईश्वर लाल चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अच्छी शिक्षा हेतु तीन छात्रों को आर्थिक मदद
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क