छह डिसमिल जमीन बेचने का झांसा देकर चार लाख रुपए की धोखाधड़ी,…- भारत संपर्क

0

छह डिसमिल जमीन बेचने का झांसा देकर चार लाख रुपए की धोखाधड़ी, महिला सहित दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। ग्राम दादरखुर्द में छह डिसमिल जमीन बेचने का झांसा देकर चार लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों पर 420 का केस दर्ज किया है। इसमें महिला भी शामिल है। बताया जाता है कि बालकोनगर में रहने वाले एक व्यक्ति पहचान सुमन चौहान नाम की महिला से हुआ था। वर्ष 2018 से दोनों का एक-दूसरे घर आना-जाना था। सुमन चौहान ने बालको नगर में रहने वाले एल पापा राव उम्र 46 वर्ष को बताया कि उसका पति सुरेश चौहान जमीन खरीदी-बिक्री कार्य से जुड़ा है। इस बात को सुनकर राव ने सुमन चौहान से कहा कि वह भी मकान बनाने के लिए जमीन खरीदना चाहता है। तब सुमन चौहान ने बताया कि उसने ग्राम दादरखुर्द में छह डिसमिल जमीन खरीद रही है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। इस बात को सुनकर राव ने सुमन से कहा कि दादर में अगर जमीन मिले तो उसे बताना। तब सुमन ने बताया कि जिस स्थान पर वह जमीन खरीद रही है। वहां और जमीन खाली है। यह सुनकर राव उक्त जमीन को खरीदने के लिए तैयार हो गया और वह सुमन चौहान उसके पति सुरेश चौहान और एक अन्य व्यक्ति के साथ जमीन देखने के लिए दादर गया। बातचीत आगे हुई तो उमेश शर्मा ने सुमन शर्मा को जमीन बेचने की बात कही। यह सुनकर राव को भरोसा हो गया और जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गया। खरीदी की प्रकिया आगे बढ़ी और सभी पक्ष नोटरी के पास गए और उन्होंने एक स्टाम्प पेपर में एग्रीमेंट किया। इसके तहत एंग्रीमेंट के तुरंत बाद राव ने एक लाख रुपए सुमन चौहान को दिया और 10 हजार रुपए उमेश शर्मा को दिया। बाकी रुपए राव ने उमेश शर्मा के घर छोड़ने का वादा किया। तब सुमन चौहान ने बताया कि वह रुपए उमेश के घर पहुंचा देगी। उमेश शर्मा के पास बैंक खाता नहीं था। तब उसने अपने पिता का बैंक खाता रुपए डालने के लिए राव को दिया। राव ने इस खाते में मई 2022 में एक लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर किया। साल गुजर गए लेकिन राव को जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। तब उसे धोखाधड़ी का पता चला। उसने मामले की शिकायत बालकोनगर थाने में की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद केस दर्ज किया है। इसकी आगे की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क