अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण पर गए कृषि महाविद्यालय के छात्र- भारत संपर्क

0

अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण पर गए कृषि महाविद्यालय के छात्र

 

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं कृषि संबंधी तकनीकी व नवाचार की जानकारी हेतु अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण के लिए दिनांक 30 जून से 6 जुलाई तक कृषि एवं कृषि से संबंधित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबंध राष्ट्रीय संस्थाओं के भ्रमण में रहेंगे। जहां पर छात्र-छात्राएं उन संस्थानों में क्या-क्या नवाचार हो रहे हैं से रूबरू होंगे साथ ही वहां के वैज्ञानिकों से चर्चा एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इस दौरान वे हैदराबाद राजेंद्र नगर स्थित आठ संस्थाओं में जाएंगे, जिसमें प्रमुख रूप से नार्म, मैनेज, क्रीडा, भारतीय मिले रिसर्च संस्थान,तेलंगाना कृषि विश्वविद्यालय,भारतीय तेल अनुसंधान, भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान एवं आदि संस्थानों में भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश जाकर एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर एवं केंद्रीय मत्स्य संस्थान जायेंगे। यह मुख्य रूप से छात्रों के शैक्षणिक कार्यक्रम का एक हिस्सा है साथ ही आने वाले भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा । शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय के डॉ एस एस पोर्ते के द्वारा दिखाई गई। कार्यक्रम हेतु पूर्ण व्यवस्था इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल के द्वारा किया गया है। शैक्षणिक भ्रमण की जिम्मेदारी सहायक प्राध्यापक डॉ रोशन भारद्वाज व डॉ आकांक्षा पांडे को दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क