*शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं…- भारत संपर्क

0
*शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं…- भारत संपर्क
*शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं…- भारत संपर्क

 

बगीचा/जशपुर । छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत आज से हो गई है। इसी के साथ छात्र-छात्राओं की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। जशपुर सहित प्रदेश भर में स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
जशपुर जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत कलिया के प्राथमिक शाला उपरटोली में प्रवेश उत्सव मनाया गया। यहां आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में ग्रामीण तथा उपसरपंच ने शामिल होकर नव प्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन किया । एवं सभी बच्चों को कॉपी-किताब और पेन दिए गए।

*स्कूलों में लौटी रौनक, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी*

लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौट आई है। स्कूलों में शिक्षको के द्वारा सभी छोटे बच्चों का मुख्य द्वार पर ही टीका लगाकर,स्वागत किया गया। प्रवेशोत्सव में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।

*प्रवेश उत्सव के अवसर पर हुआ न्योता भोज का आयोजन*

प्रवेश उत्सव के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक बनबीर केरकेट्टा उप सरपंच मूलचन्द शर्मा, डमरूधर यादव, के द्वारा बच्चों को खीर-पुड़ी, सलाद, दाल-चावल परोसा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सुनाई देती हैं आवाजें…जेल में बंद तांत्रिक भूतों से करवा रहा परेशान’, FI… – भारत संपर्क| IND vs ZIM Live Score, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का मौका, क्य… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल,…- भारत संपर्क| खुश हो जाइए, इंडियन 2 की रिलीज से 6 दिन पहले कमल हासन ने इंडियन 3 पर बड़ी बात कह… – भारत संपर्क| UP: बारिश का मजा लेने हाईवे पर आए… वाहन ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की दर्दन… – भारत संपर्क