Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क

0
Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क

रायगढ़, 2 जुलाई 2024/ सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में डॉक्टर दिवस का आयोजन किया गया। डॉक्टर दिवस डॉक्टरों के अनमोल सेवाओं को सम्मानित करने के लिये मनाया जाता है। स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्वता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का एक खास अवसर है, यह खास दिन डॉक्टरो और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के योगदान का सम्मान करता है साथ ही उनके नि:स्वार्थ भाव से लोगों को ठीक करने, समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान करने हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त डॉक्टरों को सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

डॉक्टर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ डॉक्टर डॉ.एच.उराव, डॉ एस.एस.उपाध्याय, डॉ. वाय.के. सिंदे, डॉ.पदमन पटेल, डॉ.आर.एन.मंडावी, डॉ.रूपेन्द्र पटेल जिला स्थानीय कार्यालय रायगढ़ से डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ.बी.पी.पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ केनन डेनियल जिला नोडल अधिकारी आईडीएसपी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, डॉ. राजेश मिश्रा आरएमएनसीएच ए, जिला चिकित्सालय से डॉ उषा किरण भगत, डॉ. सुषमा एक्का, डॉ.मीना पटेल, डॉ,प्रकाश चेतवानी, डॉ.दिनेश पटेल, डॉ राजकुमार गुप्ता, विकासखंड से डॉ.रजनी पटेल, डॉ. दिनेश नायक, डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ.अभिषेक पटेल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (खरसिया), डॉ. सुरेन्द्र कुमार पैंकरा, डॉ हितेश जायसवाल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (लोईंग), डॉ. आशीष मिंज विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (तमनार), डॉ. लखन पटेल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (लैलूंगा), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ..काकोली पटनायक को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…