Raigarh News: रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम…- भारत संपर्क

 रायगढ़ । आज पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी द्वारा रथ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर रथ यात्रा समिति एवं शहर के मुस्लिम समुदाय प्रमुखों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई ।

विदित हो कि जिले में 07 और 08 जुलाई को रथ यात्रा पर्व मनाया जावेगा जिसे लेकर कल एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल द्वारा रथ यात्रा समिति के लोगों के साथ मिलकर रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया गया । शांति समिति बैठक में रथ यात्रा समिति द्वारा जानकारी दी गई कि 07 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी को समलाई मंदिर से उनके रथ में बिठाया जावेगा । रथ मंदिर के बाहर मोतीमहल परिसर में खड़ी रहेगी । यहां दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे और शाम को मंदिर परिसर में मेला लगेगी । दूसरे दिन 08 जुलाई को रथ नगर भ्रमण करेगी । समिति द्वारा रथ यात्रा के रूट में खड़े चार पहिया वाहन, मकान निर्माण सामाग्री इत्यादि को हटा लेने तथा बिजली तारों को व्यवस्थित करने कहा गया । अधिकारियों ने रथ यात्रा के पूर्व रूट को क्लीयर करा लेना बताए तथा रथ यात्रा के दिन कई मार्गों को डाइवर्ट और वन-वे करने की जानकारी दिये ।

वहीं अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय से मोहर्रम पर्व पर निकाले जाने वाले मातमी जुलूस ताज़िया और अखाड़े की जानकारी लिया गया । समाज प्रमुखों ने 17 जुलाई को चांदनी चौक, मोमिनपुरा, तुर्कापारा, इंदिरानगर, फटहामुड़ा, मधुबन पारा, प्रेमनगर, जूटमिल व कई वार्ड से दोपहर के नमाज अदा बाद ताज़िया और अखाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों में निकाले जाने की जानकारी दिये । मुस्लिम समाज के लोगों ने त्यौहार के दिन एंबुलेंस एवं प्रमुख चौंक में प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया । बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों ने त्योहार के पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करना बताया गया ।

 

नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों त्योहारों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाये जाने की जानकारी देते हुए बताये कि त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है । प्रशासन व पुलिस की दोनों त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील की गई । बैठक में उत्कल समाज के नारायण प्रसाद मिश्रा, राजेंद्र कुमार षड़ंगी, जगन्नाथ समिति के नीलकंठ साहू, दिनेश षड़ंगी तथा मुस्लिम समुदाय प्रमुख- शेख सलीम नियारिया पूर्व सभापति, रेहान वारसी बीड़पारा, शानू खान चांदनी चौक, मोहम्मद उवेश, मोहम्मद करीम, मोनू अली मोमिनपुरा, जाकिर अली जूटमिल, समीर खान जूटमिल, नूर मोहम्मद जूटमिल, शेख मंसूर मधुबन मोमिनपुरा, मोहम्मद मिराज मोमिनपुरा, साहिल खान मोमिनपुरा तथा वरिष्ठ पत्रकार हरे राम तिवारी, शेख ताजीम, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक जी.एल. साहू थाना चक्रधरनगर, सहायक अभियंता आर.के. देवांगन, के.के.पटेल एवं जिविशा प्रभारी उप निरीक्षक डीपी साहू मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली में ₹12 लाख में मिल रहा DDA फ्लैट! इस दिन से होगी…- भारत संपर्क| India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क