सिरगिट्टी नवीन प्राथमिक शाला में धूम धाम से मनाया गया शाला…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी नवीन प्राथमिक शाला में धूम धाम से मनाया गया शाला…- भारत संपर्क

नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरगिट्टी संकुल प्रभारी श्री अजीत कुमार कुजूर, यूआरसी श्री वासुदेव पांडे, विशिष्ट अतिथि श्री मनीष खरे एवं प्रांजल खरे तथा शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा लिबर्टी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। शाला की प्रभारी प्रधान पठिका श्रीमती शशि सिंह तथा शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और श्रीफल से किया गया। अतिथियो द्वारा कक्षा पहली के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर तथा पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश देकर किया गया। कार्यक्रम के अतिथि कुजूर सर द्वारा अपने उद्बोधन मे सभी बच्चो को नियमित स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। यूआरसी पांडे सर द्वारा शाला मे वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमो की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों तथा पालको का उत्साहवर्धन किया गया।

शाला के शिक्षक श्री योगेश करंजगाँवकर के विशेष अनुरोध पर श्री मनीष खरे एवं प्रांजल खरे द्वारा सभी बच्चो को वाटर बॉटल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया । आभार प्रदर्शन शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती शशि सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे समिति के सदस्य श्रीमती बृहस्पति साहू, सपना साहू, कल्याणी कौशिक, बबली सोनवानी, सूर्यमुखी पाटले, शिवम अवस्थी तथा बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे बच्चो को चॉकलेट, बिस्किट वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| 30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क