पावर सिटी में चोरों ने दिखाया पावर, 25 से 27 लाख की हुई चोरी…- भारत संपर्क

0

पावर सिटी में चोरों ने दिखाया पावर, 25 से 27 लाख की हुई चोरी, थाना प्रभारी ने चोरी किये गये समान में वजन और राशि दर्शाने किया मना, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

कोरबा। दर्री थाना अंतर्गत पावर सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है।अज्ञात चोर रात के साय में घर का कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और नगदी रकम समेत लाखों के जेवरात ले उड़े। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मामले में एक नया ट्विस्ट तब आया जब थाना प्रभारी ने एफआईआर में चोरी किए गए सामानों के वजन और राशि दर्शाने से प्रार्थी को मना कर दिया। मामले की शिकायत अब पुलिस कप्तान से की गई है।एसपी से किए गए शिकायत में कहा गया है कि अमीतोष राठौर अपने परिवार सहित पावर सिटी के मकान नं. बी.117 फेस-3 जमनीपाली में किराये पर निवास करते हैं। वे 2 जुलाई को शाम 7 बजे माता पिता के घर पोड़ीबहार कोरबा आए थे। खाना खाने में अधिक रात होने के कारण रात्रि को माता-पिता के यहां रूक गया। सुबह करीब यहां से पोड़ी उपरोड़ा डयूटी के लिए निकल रहा था, तो पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर का ताला टुटा हुआ है और मकान के अंदर कमरे का दरवाजा खुला हुआ दिख रहा है। तब वह सुबह 11.30 बजे ड्यूटी रास्ते से घर पहुंचा और वहां देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया, और अंदर देखा तो अंदर के दरवाजे का ताला भी टुटा हुआ था। अलमारी में रखा सोने का चैन एवं अगूंठी के साथ करीब 1,50,000 नगद था। बैड रूम के दिवान में करीब 30 से 32 तोला सोना दिवान के अंदर पेटी में रखा हुआ था। जिसको चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । दर्री थाना प्रभारी के द्वारा जांच में आये एवं उसके 01 घंटे बाद खोजी कुत्ते को भी ले के आया गया। जिसके द्वारा आस-पास खोज बीन किया गया। बाद में उनके द्वारा थाना दर्री जाकर रिपोर्ट लिखवाया गया तो वहां के थाना प्रभारी द्वारा चोरी किये गये समान में वजन और राशि का दर्शाने को मना किया गया। जब कि वास्तविक की गयी चोरी सोना करीब 38 से 40 तोला (जिसमें बैडरूम के बैड में रखे पेटी के अंदर रानी हार एक सेट, सिम्पल हार 01 सेट, मंगल सुत्र 01, जुम्का 02 सेट, सोने का चूडीं 04 नग, 02 चेन, 01 महिला 01 पुरुष, अंगुठी 04 नग 02 लेडिस 02 जेन्स, सोने का सुई धागा, लटकन 02 नग एवं अलमारी में रखी 02 चेन 01 महिला 01 पुरुष, 01 मंगल सुत्र, एक सोने का कड़ा, चंदी के शिक्के 07 नग, 02 से पायल और नगदी करीबन 1,50,000 जिसमें 500 के 200 के 100 के और 10 के नोट शमिल थे) इस प्रकार कुल 25 लाख से 27 लाख रु. की चोरी, चोर द्वारा कर लिया गया। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर थाना प्रभारी ने प्रार्थी को वजन और राशि दर्शाने से मना क्यों किया?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क