वार्डों में में आ रहा गंदा पानी, जल आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी- भारत संपर्क

0

वार्डों में में आ रहा गंदा पानी, जल आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी

कोरबा। गर्मी के दिनों में वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी रही। अब बारिश में भी राहत नहीं है। जिले में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ गई है। वार्डों में मटमैला पानी की सप्लाई हो रही है। कोहड़िया क्षेत्र में बिजली में फाल्ट आने की वजह से टंकी नहीं भर पाई। इस वजह से शहर के साथ पश्चिम क्षेत्र में पानी आपूर्ति प्रभावित रहा। सुबह 11 से 3 बजे तक कई क्षेत्रों में पानी आपूर्ति तो हुई लेकिन लोगों ने बताया कि काफी मटमैला होने से उपयोग के लायक नहीं था। निगम क्षेत्र के वार्डों में कोहड़िया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति होती है। दो दिनों से बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि हर आधे घंटे में बिजली बंद होने से पंप नहीं चल पा रहे हैं। जिस कारण टंकी नहीं भर पा रही है। पश्चिम क्षेत्र के 25 वार्डों में तो दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मटमैला पानी के सप्लाई से भी परेशानी बढ़ी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…| आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क| सोशल मीडिया यूज करने से पहले बतानी होगी उम्र! नया कानून लागू, टेक कंपनियां नाराज – भारत संपर्क| इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…