शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का लाभ दिखाकर ग्रामीण…- भारत संपर्क

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने पर जल्द ही पैसे दुगने होने का लालच देकर महिला ने ग्रामीणों से करीब 94 लाख रुपए ठग लिए। पचपेड़ी थाने में ध्रुवाकारी निवासी निर्मला रात्रे और सुनीता भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके ही ग्राम ध्रुवाकारी में रहने वाली राधिका भारद्वाज ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अधिक मुनाफे का लालच देकर 16 से 17 महिला और पुरुषों से नगद और फोन पे पर करीब 94 लख रुपए लिए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया उसने तो करीब 30 लाख रुपए लिए थे, जिसमें से 12 लाख रुपए वह उन लोगों को रिटर्न कर चुकी है। कुछ रकम से उसने जेवर खरीदे थे, जिसमें से तीन जेवर भी उसने इन्वेस्टर को लौटा दिए थे। महिला ने अपने लिए एक मकान बनाया था और अपने बेटे के लिए एक महंगी मोटरसाइकिल भी खरीदी थी। पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए कीमती R15 मोटरसाइकिल जप्त की है। महिला के पास से ₹50,000 के जेवर भी जप्त किए गए। आरोपी महिला और उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की पुलिस जांच कर रही है। महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भले ही नए कानून के अनुसार इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
error: Content is protected !!