सिम्स से मरीज के परिजन का मोबाइल पार करने वाला चोर पकड़ाया- भारत संपर्क

0
सिम्स से मरीज के परिजन का मोबाइल पार करने वाला चोर पकड़ाया- भारत संपर्क




सिम्स से मरीज के परिजन का मोबाइल पार करने वाला चोर पकड़ाया – S Bharat News























सिम्स में सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी कंपनी की है, उसके बावजूद यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होती है। ग्राम अमने कोटा निवासी दिलहरण बंजारे 1 जुलाई को अपनी पत्नी का उपचार करने सिम्स अस्पताल गया था, जहां 3 जुलाई की रात उनका पोको मोबाइल किसी ने पार कर दिया, जिसकी कीमत करीब 17000 रुपए थी। चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले में चोर की तलाश कर ही रही थी कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी बाजार में ठेला लगाने वाला भास्कर पांडे एक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने सिम्स से मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। यह वही मोबाइल था जिसकी शिकायत दिल हरण बंजारे ने थाने में की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भास्कर पांडे गिधौरी बलौदा बाजार का रहने वाला है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क| एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क| ED का ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, मेटा-गूगल के अधिकारियों को भेजा समन – भारत संपर्क