धरमजयगढ़ लौटे हाथी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस- भारत संपर्क
धरमजयगढ़ लौटे हाथी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
कोरबा । वन मंडल कोरबा के कोरबा रेंज में घूम रहे 10 हाथी वापस धरमजयगढ़ वन मंडल लौट गए हैं। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है लेकिन वन अमले को इसकी भनक नहीं लगी। दूसरी ओर अभी भी कुदमुरा रेंज में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा है, इससे ग्रामीण भी डरे हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हाथी भोजन की तलाश में रात के समय निकलते हैं। इस वजह से भी डर बना रहता है। हाथी कभी भी चावल खाने मकान को तोड़ देते हैं। कटघोरा वन मंडल में भी 48 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। केंदई रेंज के कापा नवापारा में 15 हाथियों का झुंड है। हाथी अभी गांव के आसपास नहीं जा रहे हैं। अधिकांश समय जंगल में ही घूम रहे हैं। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए टीम लगी हुई है, हाथी अभी शांत है।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        