फरसवानी सब स्टेशन से 10 गांव को जोड़ने की मांग- भारत संपर्क
फरसवानी सब स्टेशन से 10 गांव को जोड़ने की मांग
कोरबा। बिजली वितरण कंपनी के फरसवानी सब स्टेशन से मात्र दो गांव फरसवानी और देवलापाठ को ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके आसपास 10 गांवों को भी जोड़ने की मांग की गई है। जनपद सदस्य रामप्यारे बिझंवार और सरपंच ने कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जनपद सदस्य ने कहा कि सब स्टेशन से करीब 10 से 11 गांव को बिजली आपूर्ति करने शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक मात्र दो गांवों को ही इसका लाभ मिल रहा है। देवलापाठ के आश्रित गांव तिलाईभाठा की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। जिसमें एक ही जंपर है, बाकी गांवों को बरपाली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति हो रही है। इसकी दूरी 10 से 12 किलोमीटर है। नजदीक में सब स्टेशन होने से आसपास के गांव को भी बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए।