Raigarh News: मन लगाकर करें पढ़ाई, जरूर मिलेगी सफलता- सांसद…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मन लगाकर करें पढ़ाई, जरूर मिलेगी सफलता- सांसद…- भारत संपर्क

बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
धरमजयगढ़ में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

रायगढ़, 6 जुलाई 2024। सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में आज धरमजयगढ़ में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मंगल भवन धरमजयगढ़ में किया गया। मौके पर उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक-चंदन लगाकर उनका स्वागत किया। आशीर्वाद स्वरुप उन्होंने मिठाई व चॉकलेट खिलाकर कर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश व सरस्वती साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर साउंड सिस्टम, मोबाइल हियरिंग किट का वितरण किया गया। गत वर्ष के 10 वीं व 12 वीं प्रतिभावान बच्चों को सांसद व विधायक ने पुष्प गुच्छ एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

सांसद राधेश्याम राठिया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं जीवन में आगे बढ़कर उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को बच्चों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने की बात कही। पालकों से भी उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहे एवं उन्हें विद्यालय के सुखद वातावरण में भेजने हेतु प्रेरित करें। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।

विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में मनुष्य जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को अंधे व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पुंज की संज्ञा दी। उन्होंने सभी बच्चों को खूब पढऩे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने हेतु कहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं विकासखंड की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतिवेदन वाचन किया गया।


इस अवसर पर पुनीत राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत, रमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, टार्जन भारती उपाध्यक्ष, नगर पंचायत व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, संजय गुप्ता, रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य, वीणा विश्वास जनपद पंचायत सदस्य, महेश चैनानी, विजय अग्रवाल, जगन्नाथ यादव, भरत लाल साहू, हरिचरण अग्रवाल, मुकेश हलधर, धनेश्वर भट्ट, जगमीत सिंह कोमल, गोविंद महंत, शशि पटेल, शिशुपाल गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, मोती बेहरा, अनिल पांडेय, राजेश बेहरा, नवल राठिया, विकास केशरवानी, भारत साव, नटवर अग्रवाल, सुभाष मंडल, राशि बाई, एम.एल.मेहर, डिगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बी के डहरिया तहसीलदार, एस आर टण्डन सीईओ जनपद, अनिल कुमार पैंकरा प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़, हकीम उल्लाह खान प्राचार्य सेजस, संकुल प्राचार्यए समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक विकासखंड धरमजयगढ़ रंजू प्रसाद यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क