शहर का युवक रहस्यमय ढंग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से लापता- भारत संपर्क

0

शहर का युवक रहस्यमय ढंग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से लापता

कोरबा। कोरबा का एक युवक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर पचपेड़ी नाका से बिना बताए कहीं जाकर लापता हो गया है। पिता ने उसके गुम होने की सूचना दर्ज करा दी है। लापता हुए युवक रिदीप गांगुली के पिता सुदीप गांगुली निवासी एमआईजी 99 आरपी नगर फेस- 2 ने बताया कि बेटे को इलाज के लिए रूटीन चेकअप हेतु रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल 5 जुलाई को लेकर गए हुए थे। रिदीप को न्यूरो संबंधी कोई तकलीफ थी। इलाज में वह ठीक हो गया है लेकिन रुटीन चेकअप के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल गए थे। यहां से दोपहर लगभग 1 बजे रिदीप बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो वह कंधे पर बैग लटकाए जाता हुआ नजर आ रहा है।सुदीप ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद रिदीप के गुम होने की सूचना संबंधित थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी का प्रकरण कायम कर रिदीप की तलाश की जा रही है। उसके परिजन अभी रायपुर में ही मौजूद हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क| दुनिया ने मानी भारत की ताकत, पासपोर्ट हो गया और मजबूत… टॉप पर है ये देश… – भारत संपर्क| Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…