वनांचल ग्राम में आठ दिन से पसरा है अंधेरा, हो रही परेशानी,…- भारत संपर्क

0

वनांचल ग्राम में आठ दिन से पसरा है अंधेरा, हो रही परेशानी, कलेक्टर से की गई मामले की शिकायत

कोरबा। पोड़ीउपरोड़ा के हाथी प्रभावित गांव में आठ दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त है। जिसे विभाग द्वारा सुधारा नहीं गया है। रात के अंधेरे में हाथियों के हमले का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों को इसकी चिंता सता रही है। वनांचल ग्राम से यह शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे थे। विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के कोल्लइरगड़रा में विगत 5-6 वर्ष पूर्व विद्युत खंभे लगाए गए थे। विद्युत विभाग द्वारा खंभों में केबल व ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिसके संबंध में ्रग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व अनुविभागीय अधिकारी सहित विभाग को दो सप्ताह पूर्व आवेदन दिया गया था। इसके बाद भी गांव में व्यवस्था नहीं की गई। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जहां से विद्युत सप्लाई हुई है उस क्षेत्र के खंभे टूट गए हैं, जिसकी वजह से आठ दिनों से गांव में बिजली नहीं है। उनका गांव हाथी प्रभावित इलाका है। रात्रि में प्रतिदिन गांव के करीब हाथी धमक जाते हैं। अंधेरे के कारण ग्रामीणों को हाथी आने का पता नहीं चलता। बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण खतरा गहरा गया है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि विभाग को क्षतिग्रस्त खंभों को सुधारने आदेशित किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, महिला की…- भारत संपर्क| सऊदी और पाकिस्तान के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय का पहला बयान आया… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, दो पालियों में होगी वोटिंग, कल…| Video: पति ने पत्नी को पुल से दिया धक्का, नीचे थी रेलवे लाइन, ऐसे बची जान… जनता ने…| Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क