पीएमश्री विद्यालयों में गुणवत्ताहीन वाद्य यंत्रों में हुआ है…- भारत संपर्क
पीएमश्री विद्यालयों में गुणवत्ताहीन वाद्य यंत्रों में हुआ है जमकर भ्रष्टाचार,कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने गुणवत्ता में पाई गड़बड़ी
कोरबा। पीएमश्री विद्यालयों में वाद्य यंत्रों की सप्लाई में गड़बड़ी, तीन गुना दाम पर हुई है खरीदी।कलेक्टर अजीत वसंत ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया थे। जांच समिति में टी. पी. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं पी. आर. महादेवा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी कोरबा शामिल थे। कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने पीएमश्री विद्यालयों में वाद्य यंत्रों की सप्लाई में भ्रष्टाचार की गड़बड़ी पाई। सामग्री की गुणवत्ता उचित नहीं होने पर वेण्डर को राशि जमा करने के निर्देश दिए गए। वेण्डर ने सम्पूर्ण राशि जमा कर दी है। राशि जमा होने के पश्चात् पीएम श्री विद्यालयों में नियमानुसार गुणवत्ता युक्त वाद्य यंत्रों की आपूर्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन सवाल उठता है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी व वेंडर पर आपराधिक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।