Raigarh News: इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, स्कूटी जलकर हुई खाक- भारत संपर्क

0
Raigarh News: इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, स्कूटी जलकर हुई खाक- भारत संपर्क

रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र से सामने आ रही है यहीं स्थित धरमजयगढ़ कॉलोनी में आज सुबह अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। आग देखते-देखते इतनी तेज बढ़ गई की आग में काबू पाना मुश्किल हो गया और कुछ देर तक कड़ी मसक्क्त करने पर जैसे तैसे आग पर काबू तो पाया गया पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा की इलेक्ट्रिक स्कूटी ओकीनावा कंपनी का था।

वहीं घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आस पास के लोगों ने बताया की इलेक्ट्रीक स्कूटी में आज सुबह अचानक अपने आप आग लग गई। जिसके बाद जैसे ही गाड़ी मालिक ने आग देखा पानी डालकर आग बुझाने की कोशिस की पर तबतक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। पूरे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने की घटना कई जगहों से निकलकर सामने आ रही थी। पर धरमजयगढ़ छेत्र के लोगों को इस प्रकार की घटनाओं पर विश्वास नहीं था। पर आज धरमजयगढ़ में ऐसा घटना घटने के बाद पूरे धरमजयगढ़ के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटी चालकों में हड़कंप मच गया है।

Previous articleRaigarh News: रेलवे जोन की जीएम पहुंची रायगढ़…स्टेशन के बाहर व भीतर का निरीक्षण कर हुई रवाना
Next articleRaigarh News: अभा कौशल नृत्य महोत्सव में वैष्णवी रही प्रथम
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क