प्रेमिका को धोखे से जहर पिलाकर उसकी जान लेने वाला धोखेबाज…- भारत संपर्क

0
प्रेमिका को धोखे से जहर पिलाकर उसकी जान लेने वाला धोखेबाज…- भारत संपर्क




प्रेमिका को धोखे से जहर पिलाकर उसकी जान लेने वाला धोखेबाज प्रेमी हुआ गिरफ्तार – S Bharat News























मस्तूरी पुलिस ने उस धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी जान लेने की अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाली 22 वर्षीय मीना पटेल गांव के ही सुरेश साहू से बेइंतहा प्रेम करती थी। पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन इसी बीच सुरेश साहू की कहीं और सगाई हो गई तो सुरेश ने मीना को रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना बनाई। वह 4 अप्रैल को अपनी प्रेमिका मीना पटेल से मिलने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी पहुंचा और इस सगाई के लिए खुद को दुखी बताते हुए मीना पटेल से कहा कि अगर हम दोनों साथ-साथ जी नहीं सकते हैं तो क्या हुआ साथ मार तो सकते हैं । सुरेश साहू ने जहर पीकर खुदकुशी करने की बात कही। अपने प्रेमी पर पूरी तरह भरोसा करने वाली मीना पटेल इसके लिए तैयार हो गई ।

सुरेश साहू के पास मौजूद कीटनाशक को मीना पटेल ने पी लिया लेकिन सुरेश साहू अपने योजना के कामयाब होते ही मीना पटेल को उसी हालत में छोड़कर भाग गया। कीटनाशक पीने से मीना पटेल की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। बाद में उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस तब से धोखेबाज प्रेमी को ढूंढ रही थी। आखिरकार पुलिस ने 26 साल के सुरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्यवाही की गई है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| *फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, महिला की…- भारत संपर्क| सऊदी और पाकिस्तान के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय का पहला बयान आया… – भारत संपर्क