प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कांवर में उठाकर लाया, रास्ते में…- भारत संपर्क

0
प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कांवर में उठाकर लाया, रास्ते में…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 13 जुलाई । प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डायल 112 की टीम ने 3 किलोमीटर तक कांवर के सहारे लाकर वाहन तक लाया और फिर रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे पर महिला को बीच रास्ते में नाला के किनारे मितानिन और महिला के परिजनों के सहारे प्रसव कराया गया। पूरी घटना कापू थाना क्षेत्र का है जहां की डायल 112 की टीम को इवेंट मिला की घुटरू पारा पहाड़ के ऊपर गर्भवती महिला सुष्मिता (28)प्रसव पीड़ा में तड़प रही है। बिना समय गंवाए डायल 112 के आरक्षक विपिन किशोर खलखो एवं चालक छोटू दास महंत मौके के लिए रवाना हुए।

तीन किलोमीटर तक पहाड़ के ऊपर वाहन नही जा सकी तो डायल 112 की टीम पहाड़ के नीचे वाहन को खड़ा करके पैदल गए और कांवर की सहायता से महिला को वाहन तक लेकर आय जिसके बाद नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए। इसी बीच महिला का रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे से वाहन रोककर नाला किनारे महुआ पेड़ के नीचे मितानिन और परिजनों के सहायता से महिला का प्रसव कराया और नाला पार कर वाहन तक लेकर गए। तत्पश्चात वाहन में बिठाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमरगा लाया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है। दरअसल कापू में जिस इलाकें में यह सारा घटनाक्रम हुआ वहां पर पूरा इलाका वन क्षेत्र से भरा हुआ है।

Previous articleRaigarh News: नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के राजीनामा के आधार पर हुआ प्रकरणों का निपटारा…16076 प्रकरण हुए निराकृत, 6 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ सेटलमेंट
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क