भारत सरकार में केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम…- भारत संपर्क


राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेकटेशन के बिलासपुर आगमन पर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता एवं सफाई कर्मचारियों के परिवारिक सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। अध्यक्ष एम वेकटेशन से समाज के ही नागपुर निवासी उमेश पिंपरे , राष्ट्रीय अध्यक्ष महादलित परिसंघ और डोंगरगढ़ निवासी मयूर हथेल प्रदेश अध्यक्ष महादलित परिसंघ छत्तीसगढ़ द्वारा स्थानीय समाज प्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात कराई गई । मिलकर चर्चा करने वालों में
सुधीर ललपुरे मंत्री रेल्वे मंडल भा ज पा, एवं कार्यकर्ता डोमार समाज विकास समिति बापू उप नगर सम्मन लाल सेवते देवक सिहोते,श्री सुदेश डागोर, सभी वाल्मिकी समाज से एवं विकास सिहोते अध्यक्ष वाल्मिकी समाज तथा राजकुमार समुन्द्रे पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन समाज बिलासपुर
उपरोक्त सभी सफाई कर्मचारी परिवार के सदस्य हैं और शंकर मेश्राम जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ बिलासपुर से।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष वेंकटेशन ने उनके साथ गर्मजोशी से मुलाकात की और विभिन्न विषय पर सार्थक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता भी सफाई कर्मचारी थे। पिता जी तो अब नहीं रहे पर माता जी हैं और वे मुझे यही सिखाया है कि तुम भूख से मर जाना पर सफाई का काम कभी मत करना क्योंकि इस गंदे काम को करने से सिर्फ घृणा और तिरस्कार किया जाता है अछूत माना जाता है। इसलिए मैंने पढ़ाई की और यहां तक पहुंच पाया हूँ।
इसलिए हमारे लोगों को इस गंदगी भरे कार्य को त्यागकर पढ़ लिखकर अच्छा कार्य करना चाहिए और नहीं तो भले ही मजदूरी कर लें पर गंदगी की सफाई नहीं करना चाहिए।
गंभीर चर्चा में जब बिलासपुर की हालत बताई गई, विशेष कर अटल आवास बहतराई में बसाए गए सफाई कर्मचारियों की कठिनाइयां, शहर से हटाकर बाहर निकाल कर जीवन जीने मजबूर किया गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसे हालत है तो हम कल देखने जरूर जाएंगे।
इसलिए अटल आवास बहतराई के समस्त सफाई कर्मचारी परिवार से यही निवेदन किया गया है कि वे सभी जरुर उपस्थित रहें और बड़े शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्या बताऐं।