श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को…- भारत संपर्क

0
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को…- भारत संपर्क

श्रद्धा महिला मंडल द्वारा नारी एवं दिव्यांग सशक्तीकरण के अभिनव प्रयासों में एक और अध्याय जोड़ते हुए आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को 10 ट्राईसाइकिल एवं 11 ई-रिक्शा प्रदान किए गए। कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा श्रीमती विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सिलोस की सम्मानीय सदस्याएँ श्रीमती रिंकी नंदा, श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती नंदिनी त्रिपाठी साथ ही श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा तथा उनकी सहयोगी श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास और कमिटी की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

आज आयोजित कार्यक्रम में 10 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई जिसमें मुख्यालय बिलासपुर से 6 हितग्राही एवं संचालन क्षेत्रों के 4 हितग्राही शामिल रहे इनमें 4 महिलाएं शामिल रहीं। वहीं 11 जरूरतमंदों को ई-रिक्शा प्रदान किए गए जिसमें मुख्यालय से 8 एवं संचालन क्षेत्रों से 3 हितग्राही शामिल रहे जिनमें 10 महिला हितग्राहियों को रिक्शा प्रदान किया गया।

ई-रिक्शा एवं ट्राइसाइकिल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश नज़र आए। दिव्यांग लाभार्थियों ने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें आने-जाने में सुविधा मिलेगी साथ ही रोजगार पाने में आसानी होगी। ई-रिक्शा लाभार्थियों ने कहा कि पहले किराए पर रिक्शा लेकर चलाने में उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन खुद का ई-रिक्शा मिल जाने से वे अब खुद की एवं अपने परिवार की बेहतर तरीके से देखभाल कर पाएँगी।

इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं दोनों कॉलोनियों में कार्यरत 80 से अधिक महिला सफाईकर्मियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई की।
इससे पहले कल दिनांक 13 जुलाई 2024 को सखी स्नेह मिलन 2024 कार्यक्रम का आयोजन कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा श्रीमती विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के सम्मानीय पदाधिकारीगणों, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं मण्डल की अन्य सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल मुख्यालय बिलासपुर एवं एसईसीएल संचालन क्षेत्रों की समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …