लंबे समय से गायब कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं…- भारत संपर्क

0
लंबे समय से गायब कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं…- भारत संपर्क




लंबे समय से गायब कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं : कलेक्टर – S Bharat News























बिलासपुर, कलेक्टर अवनी शरण ने लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है । उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को सूची के साथ अपने कक्ष में में 20 तारीख को सवेरे 11 बजे तलब किया है। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने टीएल बैठक में बिना पूर्व सूचना के गायब रहने पर एनएच और एनएचएआई के अफसरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में स्टाप डायरिया अभियान और शिशु संरक्षण माह की प्रगति की भी समीक्षा की। डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस और जिंक पैकेट वितरण में तेजी लाने को कहा ।उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक सभी परिवारों को ओआरएस और जिंक का पैकेट मिल जाना चाहिए । उन्होंने पीने के पानी के तमाम स्रोतों का क्लोरिनेशन करने को भी कहा है। बैठक में उन्होंने पिछले 10 साल में जिन ग्रामों में डायरिया के जो प्रकरण आए हैं, उनकी विशेष समीक्षा की ।विशेषकर आश्रम और स्कूलों की पानी टंकी को साफ करने के निर्देश दिए। स्टाप डायरिया अभियान के लिए अनुविभाग स्तर पर एसडीएम जिम्मेदार होंगे । कलेक्टर ने कहा शादी विवाह अथवा भोज पर भी निगाह रखी जाए ।महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर ऐसे आयोजनों पर नजर रखें । सामूहिक भोज कार्यक्रमों में साफ सफाई एवं शुद्धता की जानकारी आयोजकों को दें। कलेक्टर ने बैठक में शिशु संरक्षण मां की तैयारी की भी समीक्षा की ।19 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक यह अभियान चलेगा। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जरूरी टीका के अलावा जीवन रक्षक विटामिन ए का घोल भी पिलाया जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ श्री शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ड्यूटी से लगातार गायब एवं लापरवाह छात्रावास अधीक्षक निलंबित

तखतपुर विकासखण्ड के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संस्थान में लगातार अनुपस्थिति एवं लापरवाही का उन पर प्रारंभिक रूप से आरोप लगा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री पाण्डेय के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री पाण्डेय अधिकांश बार संस्था के निरीक्षण के दौरान गायब रहे। छात्रावास के बच्चों के अनुसार उन्हें नाश्ता नहीं मिलता और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती। काम भी रूचि नहीं दिखाने पर चार्ज देने के आदेश जारी किये गए। लेकिन उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के कई आदेशों की अवज्ञा की गई। कर्तव्यहीनता के लिए जारी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। इसलिए श्री देवेन्द्र पाण्डेय का सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरित काम करने पर निलंबित कर दिया गया है। उनका इस दौरान मुख्यालय एसीटीडब्ल्यू कार्यालय बिलासपुर होगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क