Raigarh News: बुधवार देवशयानी ग्यारस पर नगर में निकलेगी बाबा…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बुधवार देवशयानी ग्यारस पर नगर में निकलेगी बाबा…- भारत संपर्क

बारस कीर्तन वालों का दूसरा वार्षिक महोत्सव दो दिवसीय भव्य आयोजन

रायगढ़ 15 जुलाई : नगर में 17 व 18 जुलाई को बारस कीर्तन वालों द्वारा दूसरा वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। बारस कीर्तन की शुरुआत कुछ श्याम प्रेमियों ने विगत दो वर्ष पूर्व की थी। इसमें माह की हरएक बरस को इन शाम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम मंदिर रायगढ़ में कीर्तन का आयोजन किया जाता है। हर बार कीर्तन के लिए प्रसिद्ध भजन गायक को उनके द्वारा आमंत्रित कर बुलाया जाता है। जिससे श्याम प्रेमी भक्त बाबा के भजनों का आनंद लेते हैं।
बारस कीर्तन को दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रेमियों द्वारा दूसरा भव्य वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें 17 जुलाई देवशयनी एकादशी के दिन बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जावेगी। निशान यात्रा दोपहर 3:00 बजे श्री राम मंदिर गांधी गंज से प्रारंभ होगी एवं नगर भ्रमण करती हुई संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर जाएगी। यात्रा के लिए बारस कीर्तन समिति ने विशेष तौर पर तैयारी की है। ढोल,डीजे,इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, नृत्य-नाटिका आदि यात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही 18 जुलाई बारस के अवसर पर मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नामचीन भजन गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। समिति ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक निशान यात्रा एवं कीर्तन में पधार कर पूण्य के भागी बने।

Previous articleRaigarh News: शहर में निकली बाहुड़ा रथयात्रा महाप्रभु पहुंचे मंदिर…हरि बोल के जयकारे से गूंजित हो गया अंचल
Next articleसर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की याचिका पर नोटिस किया जारी…विभिन्न राज्यों से कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की की गई है मांग, जो छत्तीसगढ़ शराब नीति घोटाले की ईडी जांच के लिए केंद्रीय है
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क| MP Rain: उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रद… – भारत संपर्क