Raigarh News: सांसद नवीन जिंदल के स्वागत में पहुंचे बीजेपी नेता,…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सांसद नवीन जिंदल के स्वागत में पहुंचे बीजेपी नेता,…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 16 जुलाई। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद नवीन जिंदल मंगलवार को पहली बार रायगढ़ पहुंचें। सुबह 9 बजे से ही उनका स्वागत करने शहर के बीजेपी नेता, कारोबारी, शहरवासी, जिंदल के कर्मचारी और उनके शुभचिंतक पहुंचे हुए थे। नवीन जिंदल करीब 11 बजे रायगढ़ जिंदल एयर एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद उनका फूल मालाओं के साथ एक-एक कर सभी ने भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद गाजे बाजे के साथ एयर एयरपोर्ट से रैली निकाली गई। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल व उनकी पत्नी शालू जिंदल और राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रैली एयर पोर्ट से, जिंदल चौक पहुंची जहां से रैली पतरापाली चौंक पहुंची और स्कूल के आडिटोरियम में रैली का समापन हुआ।

सांसद नवीन जिंदल का स्वागत करने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, नेता प्रतिपक्ष पुनम सोलंकी, सुषमा खलखो, विजय अग्रवाल किरोडीमल नगर, अनूप बंसल, अंकूर बंसल, विनोद बट्टीमार, अनूप रतेरिया, विक्की सिंघानिया, बजरंग महमिया, आलोक महमिया, दीपक डोरा, राकेश अग्रवाल (चूड़ी), संजय एनआर, अधीश रतेरिया, नवीन जैन, विकास गुप्ता, आकाश सिंघल व जिंदल स्टील के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …